स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल वाहन संचालकों व चालकों की आरटीओ, देहरादून श्री शैलेश तिवारी द्वारा दिनांक 12-09-2024 को कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें स्कूली बच्चों के साथ किस प्रकार व्यवहार किया जाना चाहिए, इस पर भी विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली वाहनों के चालकों का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सत्यापन अभियान चलाया जायेगा जिसमें चालक का लाईसेंस व आधार कार्ड की भी जांच की जायेगी।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बैठक में आरटीओ द्वारा वाहन संचालकों व चालकों को निम्नवत निर्देश दिये गये:
1. स्कूल वाहन में चालक केबिन में छात्राओं को न बैठाया जाए। यदि वाहन में सभी छात्रायें हों तो चालक केबिन में चालक व छात्राओं की बीच में पार्टीशन/जाली लगायी जाए।
2. स्कूल वाहन के बाहर वाहन स्वामी व चालक का नाम व मोबाईल नम्बर अंकित हो।
3. वाहन में सभी छात्र-छात्राओं के नाम, अभिभावक का नाम, पता व मोबाईल नम्बर की सूची रखी जायेगी जो कि मांगने पर चैकिंग अधिकारी को दिखायी जायेगी।
4. स्कूल वाहन में जाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक, चालक व वाहन स्वामी का एक व्हाट्सऐप गु्रप बनाया जाए जिसमें आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।
5. वाहन स्वामी द्वारा बार-बार चालक न बदला जाए।
6. वाहन स्वामी द्वारा अपने स्तर से भी चालक का आवश्यक सत्यापन करा लिया जाए तथा चालक के आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस की प्रति अपने पास रखी जाए।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों के चालकों के लिए माह अक्टूबर में एक ट्रेनिंग/काउंसलिंग कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें चालकों को सुरक्षा नियमों, बाल मनोविज्ञान, बच्चों के साथ उचित व्यवहार व संवाद, गुड टच-बैड टच इत्यादि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।
बैठक में स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के साथ श्री उमानरेश तिवारी, श्री त्रिलोक सिंह, पवन कुमार, सुमित कश्यप आदि उपस्थित थे। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भी बैठक में दिये निर्देशों/निर्णयों पर अपनी सहमति दी गयी। उनके द्वारा कहा गया कि एसोसिएशन चालकों के सत्यापन व काउंसलिंग कार्यक्रम में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी अपील की गयी है कि वह स्कूल वैन के चालक व स्वामी के बारे में पूरी जानकारी अपने पास रखें। समय-समय पर अपने बच्चों से चालक के व्यवहार के बारे में जानकारी लेते रहें।
More Stories
हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2024’ कार्यक्रम में बच्चो को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
प्रदेश में तीन नए स्थानों यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
28 जनवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 तक राज्य में आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल, खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसे बताया ऐतिहासिक अवसर