देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है. 10 मई को 25 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया था. वहीं, एक बार फिर उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है. आईएएस अधिकारी निकिता खंडेलवाल को आईटीडीए के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया गया है. वहीं, शहरी विकास विभाग के निदेशक गौरव कुमार को आईटीडीए निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके अलावा दो और आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया हैय
सूचना प्रौद्योगिकी डिजिटल एजेंसी (आईटीडीए) एक महत्वपूर्ण विभाग है. सभी सरकारी विभागों के वेबसाइट साथ ही सरकारी सिस्टम की डिजिटल प्लेटफॉर्म को तैयार करने के साथ ही सिक्योर करने का भी काम करती है. वर्तमान समय में भारत- पाक के बीच चल रहे तनाव के दौरान साइबर अटैक की संभावना भी बनी हुई है. देश के कुछ जगहों पर साइबर अटैक की सूचनाएं भी आई हैं. इसी बीच उत्तराखंड में सूचना प्रौद्योगिकी डिजिटल एजेंसी के निदेशक को बदल दिया गया है.
प्रमुख सचिव एल फ़ैनई को सचिव खाद्य की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया. आईएएस अधिकारी हरिचंद्र सेमवाल को सचिव खाद्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वर्तमान समय में आईएएस हरिचंद्र सेमवाल बतौर खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जिसके साथ ही सचिव खाद्य की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
More Stories
स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने मे जुटी धामी सरकार, मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिये ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करने के निर्देश
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट में राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
हरिद्वार हर की पैड़ी पर रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान! गंगा सभा करेगी कानूनी कार्रवाई…