30 April 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

उपराष्ट्रपति एवं सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनकड का उत्तराखंड मैं हुआ स्वागत।

आज देहरादून मे भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति एवं सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनकड का आज देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जी.टी.सी. हेलीपैड, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन किया।

डा. नरेश बंसल ने पटका उड़ा कर महामहिम उपराष्ट्रपति एवं सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी का स्वागत व अभिनन्दन किया ।

You may have missed