आज देहरादून मे भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति एवं सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनकड का आज देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जी.टी.सी. हेलीपैड, देहरादून में स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डा. नरेश बंसल ने पटका उड़ा कर महामहिम उपराष्ट्रपति एवं सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी का स्वागत व अभिनन्दन किया ।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को किया जाएगा विकसित।
आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में हो रंग-रोगन, लगायें योजनाओं के बैनर-पोस्टर : डॉ. धन सिंह रावत
आम नागरिक बनकर जिला चिकित्साालय पहुचे जिलाधिकारी, चिकित्सालय में मचा हड़कम।