6 October 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

श्री बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल एवं सांसद मनोज कोटक।

केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने आज सपरिवार भगवान बदरी- केदार के दर्शन किये उनके साथ मुंबई सांसद मनोज कोटक तथा अन्य विशिष्टजन भी धामों के दर्शन को पहुंचे।

पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल आज सुबह 8 बजे देहरादून से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर दर्शन के पश्चात मंत्री तथा सांसद तीर्थयात्रियों से मिले भोले बाबा का जयघोष भी किया।कई तीर्थयात्रियों ने‌ उनके साथ फोटो खिंचवाये। मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी,कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
साढ़े दस बजे पूर्वाह्न राज्यमंत्री कपिल पाटिल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां हैलीपेड पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की तथा मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया।


श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन पश्चात उनको भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। पंचायतराज राज्य मंत्री को श्री बदरीश पंचायत के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि सनातन देवसंस्कृति में पंचायत की व्यवस्था युगों-युगों से विद्यमान है।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, एसआई योगेन्द्र बिष्ट विवेक थपलियाल,अजीत भंडारी, विकास सनवाल योगेन्द्र नेगी, कुलानंद पंत,हरेंद्र कोठारी हरीश जोशी, सत्येंद्र झिंक्वाण, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।

You may have missed