12 February 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

जनपद देहरादून- थानों- भोगपुर मार्ग पर ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत, SDRF ने घायल को पहुँचाया अस्पताल।

सहायक सेनानायक SDRF श्री सुशील रावत द्वारा अवगत कराया गया कि थानों-भोगपुर मार्ग पर रामनगर डांडा के पास एक कार एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर आपस मे टकरा गए है जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर घायल हो गया है।

उक्त सूचना पर SI विनीत देवरानी के नेतृत्व में SDRF टीम मय एम्बुलेंस व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर ट्रैक्टर चालक घायल अवस्था में रोड के किनारे गिरा हुआ था जबकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित थे।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

घायल का विवरण:- छोटू, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश।