9 November 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

वीरों को समर्पित अभियान अमृत कलश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री गणेश जोशी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार नगर निगम सभागार में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत देश के लिये बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान अमृत कलश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक खजान दास विधायक सविता कपूर, विधायक वृजभूषण गैरोला भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प पर आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश की मिट्टी और देश के वीर सपूतों को को याद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा 09 अगस्त को प्रारंभ हुए यह देशव्यापी अभियान 31 अक्टूबर को अमृत कलश यात्रा का समापन होगा। मंत्री ने कहा देश की राजधानी दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए देशभर के 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ दिल्ली पहुचेंगे। उन्होंने कहा यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, विधायक वृज भूषण गैरोला, मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त मनुज गोयल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed