• Delegates के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर Delegates को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जायेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• मीडिया / वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसन्त विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।
*- पार्किंग स्थल -*
Platinum वाहनों की पार्किंग – Trump Road FRI Building के पास
Diamond वाहनों की पार्किंग – Mason Road and Howard Road पर
Media के वाहनों की पर्किंग – Union Bank के सामने Lohri Road पर
Govt official’s /Duty Parking – Rodger Road पर
Gold Parking – Rodger Road and Babu Road पर
Bus Parking – बसन्त विहार में 30 बीघा खाली ग्राउण्ड
*-डायवर्जन / वैरियर व्यवस्था -*
1- विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
2- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
3- प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा।
4- आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
5- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।
अतः देहरादून की सभ्रान्त जनता से अनुरोध की बल्लूपुर, कैण्ट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करे।
More Stories
पुरूकुल गांव में 03 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा आयोजित ’ग्लोबल समिट-2024’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर पहुँचकर 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ