मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छमरौली और फुलेत के दर्जनभर से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को माला और पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें भाजपा की विचारधारा से जुड़ने पर बधाई दी। मंत्री जोशी ने इस अवसर पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है, जो आज विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य जनसेवा और विकास है, और पार्टी में आए नए साथियों के जुड़ने से संगठन और भी मजबूत होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, निवर्तमान ग्राम प्रधान रोशनलाल डबराल सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा में शामिल होने वाले – पूर्व प्रधान श्याम उनियाल, पूर्व प्रधान एवं पूर्व बीडीसी रमेश, भरत राम डबराल, राकेश डबराल, पूर्व उप प्रधान दयाल दत्त, प्रेम दत्त नौटियाल, विमल उनियाल, आशाराम उनियाल, दिनेश कुमार, पूर्व प्रधान बृज मोहन, सुन्दर लाल नौटियाल, संजय उनियाल, संदीप उनियाल आदि।
More Stories
धामी सरकार के ऑपरेशन ‘कालनेमि’ का संतों ने किया स्वागत, कहा-सनातन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
हरिद्वार में कांवड़ियों ने कार पर बरसाए लाठी डंडे, मारपीट करने पर हिरासत में 3 युवक
धर्म की आड़ में ठगने वाले भेषधारियों के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन ‘कालनेमि’, CM ने दिए निर्देश