कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर देहरादून नगर निगम क्षेत्र के जाखन वार्ड 07 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार, विजयपुर वार्ड 02 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा और राजपुर वार्ड-04 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान और विजय कॉलोनी वार्ड 11 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में प्रतिभाग कर क्षेत्र वासियों से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।। इस दौरान मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल भी जनसभा में उपस्थिति हुए और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा, भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार, पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान, पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी, प्रदीप रावत, शमशेर सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक कैप्टन दिनेश प्रधान, विष्णगुप्ता, संध्या थापा, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल,आरडी शाही सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दी उन्हें बधाई।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दर्जनभर से अधिक लोग, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत
पौड़ी में बारिश का कहर, कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच हाईवे क्षतिग्रस्त, रिस्क लेकर सफर करने को मजबूर लोग