12 February 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट में वृक्षारोपण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान आज 11वीं वाहिनी एस.एस.बी डीडीहाट के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने एस.एस.बी के वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की। ज्ञात हो कि अभी तक 11वीं वाहिनी एस.एस.बी डीडीहाट द्वारा 6573 पौधे लगा चुकी है।

इस अवसर पर उप कमांडेंट जय प्रकाश कुमार, इंस्पेक्टर बरखा निरंकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।