कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल बनाने का आवाह्नन किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीजेपी के लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों से संपर्क तथा उनसे संवाद केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्किल ट्रेनिंग, आयुष्म योजना तथा राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग इत्यादि से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राकेश रावत, अंकित जोशी, आशीष थापा, नरेन्द्र मेलवान, देवेंद्र रावत, प्रभा शाह, नंदिनी शर्मा, अजय काला, विजेंद्र, ज्योति रावत उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आगमन पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का किया स्वागत।
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पुलिस लाइन में राज्यपाल ने रैतिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।