30 April 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

कृषि मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको हुए रवाना, कोसाम्ब द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल।

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी रविवार को मेक्सिको के लिए रवाना हो गए है। विश्व संघ थोक बिक्री बाजार की एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेक्सिको के कानकुन शहर में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें 112 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कृषि विपणन को आगे बढ़ाना और कृषि विपणन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों को लेकर ये सम्मेलन हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड की ओर से कृषि मंत्री गणेश जोशी भाग लेंगे। उसके बाद जर्मनी में 2 दिन की कृषि विपणन और चुनौतियों को लेकर एक और सम्मेलन होगा, जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी भाग लेंगे।

इस दौरान कोसाम्ब के प्रबंध निदेशक डॉ.जगवीर सिंह यादव और मंडी परिषद से सचिव विजय थपलियाल भी उपस्थित रहेंगे।

You may have missed