20 June 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा द्वारा आयोजित “मानक संवाद” कार्यक्रम को सम्बोधित करते कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित एक निजी होटल में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा आयोजित “मानक संवाद” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थितजनों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “मानक संवाद” जैसा आयोजन देश में गुणवत्ता संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करता है। मंत्री जोशी ने BIS अधिकारियों से आग्रह किया कि वे आगामी 14 और 15 जून को देहरादून में आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव में किसानों के साथ एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन करें, जिससे किसानों को मानकों की जानकारी मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय मानक अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के समकक्ष हैं, जो देश के लिए गर्व की बात है।


उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि भारतीय मानकों को अपनाने से न केवल प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होती है, बल्कि उपभोक्ताओं का विश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने उद्योगों से मानक-निर्माण प्रक्रिया में भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री जोशी ने सभी से अपने घरों एवं आसपास फलदार पौधे लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर आईएयू अध्यक्ष पंकज गुप्ता, डायरेक्टर रितेश सिंह, बीआईएस डायरेक्टर सौरभ तिवारी, जीएम अंजनी रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे

You may have missed