प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता कर कहा है कि टिहरी जलाशय से प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ एवं निर्मल जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रयागराज कुम्भ के लिए टिहरी जलाशय से पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में टिहरी जलाशय का जल स्तर 809 मीटर के लगभग है। जलाशय का जल स्तर 828 से 830 बढ़ाने के बाद 83 मीलियन क्यूबिक मीटर पानी की वृद्धि हुई है।
सिंचाई मंत्री श्री महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के पश्चात प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए वर्तमान में टिहरी जलाशय से 150 क्यूमेक्स स्वच्छ एवं निर्मल जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
More Stories
5 साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीएम धामी ने टनकपुर पहुंचकर पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास