21 December 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

बेटे ने उतारा मां को मौत के घाट, जाँच मे जुटी पुलिस

एंकर देहरादून में डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे ने अपनी ही मन को मौत के घाट उतार दिया बलबीर रोड जज कॉलोनी में रहने वाली महिला की उम्र 55 साल के आसपास बताई जा रही है इसके अलावा आरोपी ने खुद की भी नस काट ली है पुलिस ने मौके से आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मलखान सिंह डिप्टी एसपी के पद पर मुरादाबाद में पोस्टेड है सुबह जब इन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया था तो फोन ना उठने की वजह से इनको शक हुआ जब इन्होंने घर आकर देखा तो वह मृत मिली एसपी ने बताया कि आरोपी आदित्य मानसिक रूप से परेशान भी था किन परिस्थितियों में यह घटना घटी है इसका तो पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा एसपी ने बताया कि आरोपी के पिताजी ने बताया कि पूर्व में भी वह मारपीट की घटनाएं कर चुका है आगे पूछताछ में पता चलेगा कि कल रात क्या हुआ था।