9 November 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

एसडीआरएफ ने बचाई बाबा की जान, गहरी खाई में उतरकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि निगलार्ड नामक पहाड़ी पर एक व्यक्ति फंसा है, जिसमे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल में पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए तत्काल रोप द्वारा पहाड़ी में फंसे उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई व मुश्किल में फंसे बाबा को प्राथमिक उपचार देकर उक्त बाबा जी को वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया व बाबा जी ने एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया।

*व्यक्ति का नाम :-* श्री बालक दास उम्र 51 वर्ष
*निवासी :-* चंडीगढ़

*रेस्क्यू टीम का विवरण*

1. उप निरीक्षक राम सिंह बोरा
2. मुख्य आरक्षी नवीन कुमार
3. आरक्षी रणजीत सिंह
4. आरक्षी नन्दन सिंह नगरकोटि
5. पैरामीडिक्स श्रीकांत
5. चालक जीवन

*मीडिया सैल एसडीआरएफ*

You may have missed