20 March 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

जनपद चमोली- पीपलकोटी के पास खाई में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।

दिनाँक 27 नवंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि पीपलकोटी के पास एक व्यक्ति पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी महेश ऐठानी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति को खाई से सकुशल बाहर निकाला व प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

उक्त व्यक्ति की मानसिक दशा ठीक नही थी जो अपना नाम भीम बता रहा था परन्तु अपने परिवार व निवास स्थान के बारे में जानकारी नही दे पाया। जिला पुलिस द्वारा सम्बन्धित के परिजनों की तलाश हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।