आज खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर स्थित राजीव गांधी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में सम्मिलित हुई। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रीमीयर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के द्वारा खिलाड़ियों को आईपीएल की तर्ज पर मंच दिया जाना बेहद सराहनीय पहल है, निश्चित ही उत्तराखंड प्रीमीयर लीग से प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए नया मंच मिलेगा और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिला सशक्तिकरण को भी नया आयाम मिलता है ।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमीयर लीग आयोजित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को शुभकामनाएं देती हूँ और प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी , बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ , प्रमुख खेल सचिव अभिनव सिन्हा , क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा समेत तमाम खेल प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से दोनों धामों में की गई पहली पूजा।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की भेंट।
राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, जिलाधिकारियों द्वारा अपने जनपदों में इसकी नियमित निगरानी मुख्यमंत्री ने दिये ये आदेश