8 September 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

मंत्री गणेश जोशी ने श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर, प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून स्थित कुटालवाली में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री संध्या थापा द्वारा 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण कर कथा वाचक पं. दीपक आचार्य का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को श्रीमद्भागवत महापुराण के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे जगहों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है।


उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन होता है,वहां देवी देवताओं का वास होता है। इस आयोजन के माध्यम से पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय – समय पर किया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर संध्या थापा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।