कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून स्थित कुटालवाली में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री संध्या थापा द्वारा 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण कर कथा वाचक पं. दीपक आचार्य का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को श्रीमद्भागवत महापुराण के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे जगहों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन होता है,वहां देवी देवताओं का वास होता है। इस आयोजन के माध्यम से पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय – समय पर किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर संध्या थापा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।



More Stories
भाजपा का यमुनोत्री विस मे जनसंपर्क अभियान का आगाज, चौहान ने किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा परिवार ने भव्यतम रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमों की तैयारियों को दिया अंतिम रूप।
गौरव का स्वर्णिम अध्यायः उत्तराखंड की रजत जयंती पर मा0 राष्ट्रपति और मा0 प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत।