देहरादून के वार्ड 06 दून विहार में नगर निगम द्वारा निर्मिम वेंडिंग जोन का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने किया। नगर निगम द्वारा निर्मित इस तीसरे वेंडिंग जोन में पहले चरण में 19 लोगों को दुकानें आवंटित की गई।
अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में ये स्मार्ट वेंडिंग जोन बना है, जिससे व्यवस्था बनने के साथ ही लोगों को रोजगार मिला है। शहर में लोगों को रोजगार देने का ये अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है अतिक्रमण अभियानों के दौरान सबसे पहले लाठी गरीब तबके के लोंगो पर पड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अन्तोदय के नारे को लेकर कार्य करती है और इसी भावना के साथ वैंडिग जोन का निर्माण प्रदेश भर में हो रहा है। उन्होंने उधमसिंहनगर जनपद में भी निर्माणाधीन वैंडिग जोन का जिक्र भी किया।
मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि राजपुर रोड जाखन में नगर निगम का यह तीसरा वेंडिंग जोन बना है। पूर्व में छह नंबर पुलिया और पटेलनगर लालपुल में वेंडिंग जोन बनाए गए थे। जाखन स्थित वेंडिंग जोन एक व्यवस्था के तहत बनाया गया है। शहर में जहां-जहां नगर निगम को जगह मिलेगी, वहां वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वेंडिंग जोन में कल 49 दुकानें हैं, जिसमें से अभी 19 लोगों को इस वेंडिंग जोन में जगह दी है।
इस अवसर पर पार्षद मीनाक्षी नौटियाल, नगर आयुक्त नमामी बंसल, अधिशासी अभियंता रचना पायल, पूर्व पार्षद संजय नौटियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेन्द्र राणा, आशीष थापा, समीर डोभाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, निरंजन डोभाल, रेखा राजपूत, भावना बिष्ट, देवेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
धामी सरकार के ऑपरेशन ‘कालनेमि’ का संतों ने किया स्वागत, कहा-सनातन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
हरिद्वार में कांवड़ियों ने कार पर बरसाए लाठी डंडे, मारपीट करने पर हिरासत में 3 युवक
धर्म की आड़ में ठगने वाले भेषधारियों के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन ‘कालनेमि’, CM ने दिए निर्देश