प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में बादल फटने की दुःखद एवं हृदय विदारक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में बादल फटने की दुःखद एवं हृदय विदारक घटना घटित हुई है। घटना के तुरंत बाद सेवा के जवान, एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में वहां पहुंच गई है और सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्ष पूर्व भी इस प्रकार की घटना वहां पर घटित हुई थी घटना की यह पुनरावृत्ति हुई है। इस समय पूरी सरकार सजग है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरा रेस्क्यू कार्य चल रहा है। सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी घटना पर अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं।



More Stories
महाराज ने गोवा के राज्यपाल का देवभूमि आगमन पर किया स्वागत
उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात
हरिद्वार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति