1 July 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के युवाकलाकार से की भेंट ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के युवाकलाकार लोकगायक श्री हरू जोशी, श्री नीरज चुफाल के साथ कॉमेडियन श्री सौरभ सिंह एवं सिनेमा जगत से श्री विट्टू मंमगांई, श्री अशुतोष कुमार, श्री देवेन्द्र सिंह खोलिया तथा श्री गौरव राणा ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने युवा हुनर को आगे बढाने की प्रेरणा देते हुये कहा कि हमारे प्रदेश में कला और हुनर की भरमार है और हम कला और हुनर की कदर करते है, और हुनरमंद युवाओं को आगे बढाने में तत्पर रहते है। उन्होंने युवा कलाकार और लोकगायकों से आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड के युवाकलाकार आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी सहित उत्तराखण्ड सिनेमा जगत से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

You may have missed