राज्य कैबिनेट द्वारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की कर्मचारी भर्ती सेवा नियमावली को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कर्मचारी सेवा नियमावली को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा मंत्रिमंडल का आभार जताया है कहा कि सेवा नियमावली बनने से मंदिर समिति अधिकारियों- कर्मचारियों की पदोन्नति तथा नियुक्ति में पारदर्शिता आयेगी जिससे वरिष्ठता आदि निर्धारित होने में सुविधा रहेगी सेवानियमावली से कर्मचारियों को दूरगामी लाभ मिलेंगे।
मंदिर समिति के कर्मचारियों- अधिकारियों ने भी कर्मचारी सेवा नियमावली का स्वागत किया है मंदिर समिति में 75 वर्ष बाद कर्मचारी सेवा नियमावली अस्तित्व में आयी है जिससे मंदिर समिति पर नियुक्तियों आदि में बैक डोर का ठप्पा भी समाप्त हो जायेगा। सेवा नियमावली बनाने के लिए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के भगीरथ प्रयासों की सराहना की जा रही है।
More Stories
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पुलिस लाइन में राज्यपाल ने रैतिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामना