1 May 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

दून के मालसी चिड़ियाघर में अब दिखाई देंगे दो और गुलदार, किया गया स्थानांतरित।

दिनांक 15.07.2022 को नरेन्द्रनगर वन प्रभाग से एक मादा गुलदार शावक तथा दिनांक 08.11.2022 को हरिद्वार वन प्रभाग से एक नर गुलदार शावक को चिड़ियापुर वन्यजीव ट्रांजिट एवं पुनर्वास केंद्र लाया गया था। इन दोनों गुलदारों को जून 2023 में मालसी चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से प्राप्त अनुमति के क्रम में आज दिनांक 19.06.2024 को दोनों गुलदारों को श्री सुबोध उनियाल, माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा बड़े बाड़े में स्थानांतरित करते हुए जनता के अवलोकनार्थ खोल दिया गया है।

दोनों गुलदार स्वस्थ हैं तथा देहरादून चिड़ियाघर में स्टाफ द्वारा इनका बहुत अच्छा रख-रखाव किया जा रहा है। इनकी आयु लगभग 2.5 वर्ष की है।

इस अवसर पर माननीय वन मंत्री जी ने यह अपेक्षा की कि यह वन्यजीव देहरादून चिड़ियाघर के नये आकर्षण बनेंगे तथा इनके माध्यम से जन साधारण के बीच गुलदारों के बारे में भ्रांतियों को दूर करने में भी मद्द मिलेगी।

You may have missed