सैनिक कल्याण मंत्री ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित शासकीय आवास में आगामी 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों ओर उसकी रूपरेखा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और आश्रितों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।
गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया ’’मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक का विमोचन
उत्तराखण्ड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाय-मुख्यमंत्री।
प्रदेश को मिले 34 नये क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, सीएम आवास में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र