30 October 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय को पुष्पांजलि अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून के जैंतनवाला निवासी शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के निजी आवास पहुंचकर शहीद की तेहरवी में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद अभिमन्यु राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर शहीद के पिता रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन अमिताभ राय ने अपने पुत्र शहीद अभिमन्यु राय की याद में देश भक्ति गीत गाकर और भारत माता की जय नारों के साथ उनको स्मरण किया। गौरतलब है कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय 04 दिसम्बर 2023 को भारतीय सेना के एक प्रशिक्षु पायलट को प्रशिक्षण देते समय एक हवाई दुर्घटना में शहीद हो गए थे।


इस अवसर पिता अमिताभ राय, शहीद की मां चित्रलेखा राय, पत्नी अक्षिता राय, वंदना बिष्ट, नैन सिंह पवार, आशीष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।