21 November 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

उत्तराखंड में बारिस का रेड अलर्ट, 1 से 12 तक समस्त स्कूल व आंगनबाड़ी केंद रहेगे बंद

मौसम विज्ञान विभाग के भारी बारिश के निरंतर जारी रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून में शुक्रवार 13 सितंबर को भी 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किया है। इसके अलावा हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और अल्मोड़ा के जिलाधिकारियों ने भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। आदेश का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है।

दरअसल, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट को लेकर राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने संबंधित जिला अधिकारियों को एडवायजरी जारी की थी। जिसके बाद देहरादून समेत संबंधित जिलों के डीएम ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया। अधिकतर जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर गुरुवार को भी अवकाश घोषित किया गया था।

देहरादून की बात करें तो इससे पहले मानसून सीजन में निरंतर भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए जुलाई माह में 05 बार, जबकि अगस्त में 01 बार स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया। बारिश का यही दौर सितंबर में भी जारी दिख रहा है। मौसम के रुख को देखते हुए संबंधित जिलाधिकारियों ने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को 24 घंटे चौकस रहने और अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।