यमुनोत्री धाम से दर्शन के उपरांत पैदल लौट रही एक महिला श्रद्धालु नये भैरव मंदिर के समीप पालकी से टकराकर गिर गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी। मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया तथा कंडी के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी भेजा गया।
वहीं एक अन्य घटना में पुलिस चौकी जानकीचट्टी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचित हुआ कि पुराने भैरव मंदिर के पास एक व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जानकीचट्टी से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंची तथा त्वरित कार्यवाही कर व्यक्ति को अत्यधिक गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
More Stories
उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी: खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मसूरी विधानसभा के सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
मैक्स अस्पताल, देहरादून, ने विश्व स्पाइन डे पर किया जागरुक।