कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के राजपुर स्थित जाखन बाजार में जीएसटी की नई दरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार भ्रमण किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें कर प्रणाली में हाल ही में लागू की गई नई दरों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की भी अपील की।
इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा में मजाड़ा और कार्लीगाड़ के 35 से अधिक प्रभावित परिवारों को दैनिक जरूरतों की आवश्यक सामग्री भी वितरित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने दून विहार तथा जाखन के प्रभावितों को सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रभावितों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, अमित कुमार, आशीष थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।



More Stories
महाराज ने गोवा के राज्यपाल का देवभूमि आगमन पर किया स्वागत
उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात
हरिद्वार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति