प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी में ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जे.एन.एस. बिष्ट एवं बिष्ट परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सहभागिता की और कथा पंडाल में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को सत्य, भक्ति और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरण के साथ-साथ आपसी सद्भाव और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जे.एन.एस. बिष्ट सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, संतजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



More Stories
भाजपा का यमुनोत्री विस मे जनसंपर्क अभियान का आगाज, चौहान ने किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा परिवार ने भव्यतम रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमों की तैयारियों को दिया अंतिम रूप।
गौरव का स्वर्णिम अध्यायः उत्तराखंड की रजत जयंती पर मा0 राष्ट्रपति और मा0 प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत।