20 March 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

बंगाली स्वीट शॉप की किशन नगर शाखा का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

 

बंगाली स्वीट शॉप की किशन नगर शाखा का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 

देहरादून, 19 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के किशन नगर चौक स्थित बंगाली स्वीट शॉप की नवीन शाखा का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि बंगाली स्वीट्स शॉप देहरादून के सबसे पुरानी शॉप है और बंगाली स्वीट्स शॉप पर रसगुल्ले, बाल मिठाई, रसमलाई, चॉकलेट बर्फी, काजू कतली और घेवर समेत अन्य मिठाइयों की डिमांड ज्यादा रहती है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मिष्ठान के ऑनर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्षद नंदनी शर्मा, सत्यप्रकाश बढ़ोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।