कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में ताबड़तोड़ जनसभाएं की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान,दून विहार वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मीनाक्षी नौटियाल, किशन नगर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी नंदनी शर्मा, विजय कॉलोनी वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी और साला वाला वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कठेत के समर्थन में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में प्रतिभाग कर शहर वासियों एवं क्षेत्रवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस कई जनसभाओं में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और विधायक सविता कपूर ने भी जनसभा में उपस्थिति हुए और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान,पार्षद प्रत्याशी मीनाक्षी नौटियाल, पार्षद प्रत्याशी नंदनी शर्मा, पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी, पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार, पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कठेत, वीर सिंह चौहान, संजय नौटियाल, बबीता सहलोत्रा, पूनम नौटियाल, वंदना ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
More Stories
भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, मालसी के नए पुल निर्माण की डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश
उत्तराखंड: परखी गईं बाढ़ से निपटने की तैयारी, देहरादून -हरिद्वार समेत पांच जिलों में की गई मॉक ड्रिल, गंगा में बहते युवक को बचाया
धामी ने किया विकसित भारत 2047 के निर्माण के लिए हिमालयी राज्यों के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अन्तरिक्ष सम्मेलन 2025 में प्रतिभाग