2 December 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

श्री केदारनाथ दर्शन को पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी रिनिकी भुयन एवं परिजन

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी पत्नी रिनिकी भुयन तथा अन्य पारिवारिक जनों ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।

वह सभी आज दोपहर को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा मंदिर दर्शनों के पश्चात भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी पुजारी शिवलिंग तथा तीर्थपुरोहित समाज के सदस्य मौजूद रहे।


प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि असम के मुख्यमंत्री के परिजन आज श्री केदारनाथ धाम में प्रवास करेंगे तथा बुद्धवार कपाट बंद के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
कल प्रात:कपाट बंद होने तथा पंचमुखी डोली प्रस्थान के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंचेंगे।