17 October 2025

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

हरिद्वार हर की पैड़ी पर रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान! गंगा सभा करेगी कानूनी कार्रवाई…

हरिद्वार: यदि आप भी धर्मनगरी हरिद्वार आ रहे हैं और विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर गंगा दर्शन करने और आरती में शामिल होने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके के लिए काफी महत्वपूर्ण है. गंगा सभा की तरफ से साफ किया गया है कि अब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो हरिद्वार हर की पैड़ी का भ्रामक प्रचार या फिर नकारात्मक वीडियो सोशल पर डालते हैं.

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा सभा ने यह फैसला लिया है कि यदि कोई व्यक्ति हरकी पैड़ी पर आकर किसी भी तरह का नकारात्मक वीडियो बनाकर या फिर नकारात्मक प्रचार करता है और वह उनके संज्ञान में आता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

बातचीत करते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि कई बार देखा गया है कि कई लोग भीड़ में बैठकर या फिर हरकी पैड़ी पर आकर नकारात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. ऐसे वीडियो का न तो कोई तथ्य होता है और न ही कोई आधार. ऐसे लोगों को अब गंगा सभा बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि तीर्थ की मर्यादा के खिलाफ या फिर हरकी पैड़ी पर कोई भी नकारात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएगी, तो उसके खिलाफ गंगा सभा कानूनी कार्रवाई करेगी. यह फैसला गंगा सभा द्वारा लिया गया है.

इसी के साथ गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि गंगा सभा गंगा आरती का कोई भी शुल्क नहीं लेती है, जिसका अनाउंसमेंट भी बार-बार हर की पैड़ी पर आरती के दौरान किया जाता है. साथ ही गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने व गंगा आरती के दर्शन करने की व्यवस्था भी गंगा सभा करती है, लेकिन कुछ लोग अपनी सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए गलत तरीके से नकारात्मक सूचना का वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. ताकि उन्हें लाइक और कमेंट मिल जाए. लेकिन अब गंगा सभा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यदि यदि किसी भी तरह की परेशानी या कोई दिक्कत आपको गंगा आरती के दौरान आती है, तो इसकी सूचना या शिकायत आप गंगा सभा में दे सकते हैं. गंगा सभा द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई व्यवस्थाओं के बारे में भी आप जानना चाहते हैं तो वह भी गंगा सभा आपको बताएगी, लेकिन बिना बातचीत किए और बिना तथ्य और आधार के बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ गंगा सभा कार्रवाई करेगी.

You may have missed