उत्तराखंड सरकार ने देश और प्रदेश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों के परिजनों को बड़ी राहत और सम्मान देने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के क्रम में अब शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दी गई है, जिसके शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय शहीदों के प्रति राज्य सरकार की गहरी संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, जहां के युवाओं की बड़ी संख्या सेना में सेवा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम न केवल शहीदों के परिवारों को आर्थिक संबल देगा, बल्कि उनके गौरव को भी सशक्त करेगा। मंत्री जोशी ने कहा कि शहीदों के आश्रितों के लिए ₹50 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि निश्चय ही उन्हें सामाजिक और आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।



More Stories
गणतंत्र दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
जॉलीग्रांट एयर पोर्ट पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन करते प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी
27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ : सीएम धामी