26 December 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

मसूरी के कुलड़ी क्षेत्र स्थित उत्तर भारत के ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन होटल ” द पवेलियन रिंक ,, में लगी आग।

मसूरी ब्रेकिंग,,,
मसूरी के कुलड़ी क्षेत्र स्थित उत्तर भारत के ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन होटल ” द पवेलियन रिंक ,, में आज सुबह तड़के 4 बजे आग लग गयी, उस समय होटल में मैनेजर समेत 8 आदमीयों कक स्टाफ मौजूद था , जो समय रहते बाहर आ गए,जिससे किसी भी प्रकार की जान की हानि होने से बच गयी।


मसूरी के ” द रिंक पवेलियन होटल मेंआग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है,, होटल के चारों ओर अभी भी आग लगी हुई है ,, फायर ब्रिगेड मसूरी पुलिस के साथ किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है ,,वही होटल के नीचे खड़ी करीब तीन वाहनों पर आग लग गई है,, जिसे काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है ,,मौके पर स्थानीय निवासी भारी संख्या में जमा है किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, ………

You may have missed