3 December 2024

aawaj uttarakhand

सच की आवाज़

अतिक्रमण मुक्त अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाते हुए की कार्रवाही।

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर -दिलाराम चौक-विजय कालोनी हाथीबड़कला, सर्वे चौक-रायपुर रोड से लाडपुर तक लाडपूर-जोगीवाला आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।


नगर निगम ने 28 चालान करते हुए रुपए 32400 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 28 चालान करते हुए, रुपए 10750 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 7 चालान करते हुए रुपए 9000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।
अतिक्रमण मुक्त अभियान के शुभारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4237 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 1027409 वसूली गई।